आगंतुक गणना

4510726

देखिये पेज आगंतुकों

हिंदी कार्यशाला

संस्थान के निदेशक एवं राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष डॉ.टी.दामोदरन की अध्यक्षता में दिनांक 28/03/2024 को एक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें आम के कीटों एवं रोगों का समन्वित प्रबंधन/Integrated Management of Insects & Diseases in Mango विषय पर व्याख्यान डॉ. प्रभात कुमार शुक्ला,प्रधान वैज्ञानिक,केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेडा द्वारा प्रस्तुत किया गया| आम में लगने वाले कीटों एवं रोगों के समन्वित प्रबंधन करने हेतु यांत्रिक,प्राकृतिक,जैविक एवं अंत में रासायनिकों का समन्वित तथा पारिस्थितिकी संतुलन वनाये रखते हुए सामायिक प्रबंधन करने पर जोर दिया गया| गुणवत्तायुक्त कीटनाशकों/फफूंदी नाशकों के प्रयोग करने पर भी बल दिया| संस्थान के निदेशक डॉ.टी.दामोदरन ने संस्थान द्वारा आम में कीटों एवं रोगों के समन्वित प्रबंधन हेतु संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों को बागवानों तक पहुंचनें में हिंदी भाषा के महत्व को एक प्रभावी माध्यम वताया| संस्थान के 35 वैज्ञानिकों/अधिकारियों/कर्मचारियों ने इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया| कार्यक्रम का समन्वयन अरविन्द कुमार ,नोडल अधिकारी (राजभाषा ) द्वारा किया गया |